फैक्ट-चैक: दावा प्लास्टिक से यह मशीन में बना रही गेंहू, सच्चाई जानकार आप हो जाएंगे हैरान
- फर्जी दावे के साथ वीडियो किया जा रहा वायरल
- पड़ताल करने पर सच आया सामने
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग बिना सच्चाई जाने तेजी से शेयर कर रहे हैं। वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कुछ मशीनों में खराब पॉलीथिन डालकर प्लास्टिक से गेंहूं बनाया जा रहा है। लेकिन जब वायरल हो रहे मैसेज का सच जानने की कोशिश की तो पता चला जिस दावे के साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है वह दावा फर्जी है।
क्या है दावा
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए राष्ट्रवादी अरुण शुक्ला नाम की एक यूजर आईडी से शेयर करते हुए लिखा गया "नकली गेंहू भी बनने लग गये हैं मार्केट देख लो आंखें खोल कर अब क्या बचा है नकली बनाने को"।
पड़ताल
भास्कर हिंदी की टीम ने जब वायरल हो रहे वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि जिस वीडियो को शेयर किया जा रहा है उसमें 'Smartest Workers'लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद हमने गूगल पर Smartest Workers डालकर खोजा तो उससे जुड़े सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब चैनल सामने दिखाई दिए। इस चैनल पर फैक्टियों और कारीगरों से जुड़े वीडियो अपलोड किए गए हैं। वही इस वायरल हो रहे वीडियो को चैनल ने 24 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के टाइटल में लिखा है- Plastic’s New Purpose: Unveiling the Recycling Journey (प्लास्टिक का नया उद्देश्य: रीसायकल यात्रा का अनावरण) यानि साफ है वीडियो असल में प्लास्टिक रीसायकल की प्रक्रिया को दिखा रहा है, ना कि प्लास्टिक से नकली गेहूं बनाया जा रहा है।
फैक निकला वीडियो
जब हमने इस वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि वीडियो को जिस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वह पूरी तरह फर्जी है। इस वीडियो असल में प्लास्टिक रिसायकल प्रोसेस को दिखाने का प्रयास किया गया था।